बागपत। बड़ौत के बासौली गांव में ग्राम समाज की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया। सूचना पर रमाला पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य बंद कराकर मामला शांत कराया। आरोप है कि पुलिस के जाते ही फिर से समाज की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।
बासौली गांव में स्थित शनि देव मंदिर के सामने उत्तर दिशा में ग्राम समाज की भूमि है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग उक्त जमीन पर निर्माण शुरू कर जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पहले भी तहसील में शिकायत की गई थी, जिसकेे बाद एसडीएम बड़ौत अमरचंद वर्मा ने अवैध कब्जे के लिए किए जा रहे निर्माण को रूकवा दिया था, आरोप है कि तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से एक बार फिर उक्त भूमि पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया है।
ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने की सूचना पर रमाला पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रूकवाते हुए मामला शांत कराया। एसडीएम अमरचंद वर्मा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अवैध निर्माण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मांग करने वालों में शकुंतला, जितेंद्र, राजीव, सुनील आदि शामिल रहे।