बागपत। डीएम बागपत की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर भाजपा नेता समेत कई लोगों से ठगी का प्रयास किया गया। पहले मैसेज भेजकर मोबाइल नंबर मांगा जाता है और फिर फोन करके खुद को डीएम या उनका स्टेनो बताकर जरूरतमंदों के लिए डोनेशन देने की बात कही जाती है। इस तरह का मामला सामने आने के बाद डीएम ने पुलिस से शिकायत की और इस तरह से झांसे में नहीं आने की अपील की। गांगनौली गांव के रहने वाले भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री संजीव राठी के पास बृहस्पतिवार को डीएम बागपत की फेसबुक आईडी से फ्रैंड रिक्वेस्ट आई।

इस पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह का फोटो भी लगा था तो संजीव राठी उत्साहित हुए कि डीएम ने उनको फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी है। उन्होंने उसको स्वीकार कर लिया तो शुक्रवार सुबह को उनके पास मैसेज आया और उनका मोबाइल नंबर मांगा गया।

संजीव राठी के मोबाइल देने के कुछ देर बाद ही एक फोन आया और उस फोन करने वाले खुद को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह बताया। संजीव राठी ने कहा कि उनकी आवाज डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की तरह नहीं लग रही है तो उसने फिर कहा कि वह उनका स्टेनो बोल रहा है। इसके बाद जरूरतमंदों की मदद के लिए कुछ डोनेशन के लिए कहा गया।

संजीव ने बताया कि उन्होंने कुछ देर बाद बात करने के लिए कहा तो डोनेशन की रकम के बारे में नहीं बताया जा सका। उन्होंने तुरंत डीएम को फोन करके पूरे मामले से अवगत कराया।

बताया गया कि उस फेसबुक आईडी से काफी लोगों को रिक्वेस्ट भेजकर बातचीत की गई हैं। इस मामले में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस से शिकायत की और लोगों से ठगों के झांसे में नहीं आने की अपील की।