मुजफ्फरनगर. गुरुवार की देर रात को घर में घुसे तीन बदमाश लूट करने में विफल हो गए तो मौके पर अपना बैग छोड़कर फरार हो गए। बैग में धारदार हथियार मिले हैं। मोहल्ले के लोगों ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुटी है।

खतौली नगर के मौहल्ला बालकराम बिद्दीवाड़ा निवासी साजिद के घर में तीन बदमाश घुस गए, उन्होंने घर में घुसते ही महिला की गर्दन पर चाकू लगाकर लूटपाट करने का प्रयास किया। इसी दौरान महिला की दो बेटियां जो घर के अंदर थी, ने बदमाशों को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग साजिद के घर की ओर दौड़े।

लोगों के पहुंचने से पहले ही बदमाश घर से निकल चुके थे। कुछ लोगों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। बदमाश मौके पर ही अपना एक बैग छोड़ गए हैं। जिसमें धारदार हथियार के अलावा रस्सी भी मौजूद थी।

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीडित से पूछताछ के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान कराई जा रही है। जल्दी पकड़ लिया जाएगा।