भोपा। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शनिवार को गांव के ही तीन दबंगों पर घर में घुसकर चाकू व तमंचे के बल पर उससे दुष्कर्म का प्रयास व ग्रामीणों के इकट्ठा हो जाने पर युवती को परिवारसहित जिंदा जलाने की धमकी तथा जबरदस्ती विवाह करने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। रविवार को पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आसिफ, आरिफ व सरफराज के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।