
हरियाणा के पानीपत में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो पलट गया। उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है।
मामले की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ IPC की धारा 279, 337, 338 व 304A के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में सचिन ने बताया कि वह गांव मवी, कैराना, जिला शामली, UP का रहने वाला है। वे तीन भाई व एक बहन है। तीनों भाई सब्जी की खेती करते हैं। 3 दिसंबर की शाम 7 बजे वह अपने बड़े भाई अरविंद (26) और अपने दोस्त इदरीश के साथ अपने ऑटो में सवार होकर किसी काम से पानीपत के गांव रामड़ा आए थे।
जब वे वापस घर जाने लगे तो रास्ते में वह ऑटो से नीचे उतरकर किसी के आने का इंतजार करने लगा। उसका भाई अरविंद व दोस्त इदरीश ऑटो लेकर रोड क्रॉस करने लगे। इसी दौरान वहां यमुना की ओर से एक तेज रफ्तार कार चालक आया। जिसने सीधे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क पर पलट गया। ऑटो में सवार दोनों को काफी गंभीर चोट लगी।
हादसे के बाद कार चालक रूका। सचिन दोनों घायलों को संभालने लगा, इसी बीच कार चालक मौके से फरार हो गया। एक निजी वाहन में दोनों घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल लेकर गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। दोनों घायलों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल दोस्त अस्पताल में उपचाराधीन है।
धमाकेदार ख़बरें
