शामली। एंटी करप्शन ब्यूरो सहारनपुर व मेरठ संयुक्त की टीम ने शामली के बेसिक शिक्षा अधिकारी के बाबू परमेश्वर सैनी को एक महिला अध्यापक से ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पीड़िता से उसकी बहाली को लेकर ₹100000 की रिश्वत की लगातार मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो सहारनपुर व मेरठ संयुक्त की टीम को की थी जिसके बाद गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जनपद सहारनपुर व मेरठ की रहने वाली रीना देवी नाम की अध्यापिका की शामली के उन ब्लॉक क्षेत्र के गांव प्रधान नगर में तैनात थी जिनको की विभिन्न आरोपों के चलते वहां से हटाकर थाना भवन ब्लॉक के भैसानी गांव में अटैच कर दिया गया था रीना नाम की अध्यापिका ने आरोप लगाया है कि उनकी वापस प्रधान नगर के स्कूल में बहाली करने की एवज में बीएसए शामली के बाबू उनसे लगातार ₹100000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे और उन्होंने उनसे पैसे की बात करने के लिए आज सहारनपुर व मेरठ संयुक्त टीम भी उन्हें बुलाया था क्योंकि बाबू सहारनपुर के रहने वाले हैं । महिला ने पूरे मामले की शिकायत सहारनपुर व मेरठ संयुक्त की एंटी करप्शन यूनिट को की थी । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूरा जाल फैलाया और महिला को अपने तरीके से समझाया गया, जिसके बाद महिला के साथ एंटी करप्शन यूनिट के हेड महेश कुमार दुबे इंस्पेक्टर अंजू भदौरिया व हेड कांस्टेबल रामकुमार शामली पहुंचे ,जहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने महिला से कहा कि वह बाबू से बात करें जिसके बाद महिला ने बाबू से बात की तो उन्होंने उनको मिलने के लिए गौहनी रोड पर बुलाया जहां पर बाबू ने महिला से ₹100000 की रिश्वत ली जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर ही बाबू को रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम बाबू को लेकर शामली के थाना आदर्श मंडी में पहुंच गई है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।