मसूरी। मसूरी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सेहत अचानक बिगड़ गई। सूचना पर सिविल अस्पताल से चिकित्सकों की टीम होटल पहुंची और उनकी जांच की। डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी सेहत में सुधार है।
शहर के जिला उपचिकित्सालय के सीएमएस डा. यतिन्द्र सिंह ने बताया कि मिथुन होटल सवाई में ठहरे हैं। शनिवार को होटल से फोन कर बताया गया कि वे अस्पताल आने में असमर्थ हैं। इसीलिए डॉक्टरों की टीम को होटल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी, जिससे उन्हें आराम मिला।
उधर, मिथुन को एक फिल्म की शूटिंग के लिए लंढौर जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उनके सीन की शूटिंग आज रद्द कर दी गई। सूत्रों के अनुसार मिथुन को उल्टी दस्त की शिकायत थी।
रस्किन बॉन्ड से मिले अनुपम खेर
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में ठंड का लुत्फ उठा रहे हैं। शनिवार को अनुपम खेर ने कैमल बैक क्षेत्र की सैर की और प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके अलावा प्रसिद्ध लेखक और पद्मविभूषण रस्किन बॉन्ड से भी मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने अपनी किताब बेस्ट योर बेस्ट डे टुडे भेंट की। रस्किन बॉन्ड ने अनुपम खेर को अपनी आत्मकथा लोन फॉक्स डांसिंग की एक प्रति भेंट की। रस्किन बॉन्ड से मुलाकात का वीडियो अनुपम खेर ने अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा किया।
अनुपम खेर ने लिखा कि यह मेरा सौभाग्य था कि मेरी किताब मैंने अपने पसंदीदा लेखक रस्किन बॉन्ड को दी है और रस्किन बॉन्ड ने अपनी आत्मकथा की किताब उनको दी। अनुपम खेर ने लिखा कि चाय का प्याला केक का एक टुकड़ा और आपके द्वारा सुनाई गई कहानियों की संपत्ति के लिए धन्यवाद सर, आभार।
वहीं अनुपम खेर ने देर शाम कैमल बैक में सूर्यास्त के समय के दृश्य कैमरे में कैद किए और प्रशंसकों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए।