
मुजफ्फरनगर। जिले में शातिर चोरों ने एक ओर बडी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बैग में करीब 50 हजार की नकदी चोरी कर ली गई। पिछले दिनों बदमाशों ने भाजपा एमएलसी वंदना वर्मा की गाड़ी से भी बैग चुराया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर निरंजन प्रसाद सिंह रोहाना टोल से अपनी लग्जरी कार से चालक अयोध्या निवासी राज कुमार के साथ मेरठ के लिए निकले थे। मंसूरपुर क्षेत्र में बैगराजपुर के पास मेला लगे होने के कारण वहां हाइवे पर जाम लगा हुआ था। चालक राज कुमार ने गाड़ी की गति कम की तभी एक युवक ने उनकी गाड़ी के पास आकर कहा कि उनकी गाड़ी से इंजन ऑयल निकल रहा है।
चालक ने सड़क किनारे गाड़ी को रोक लिया। तब चालक राज कुमार व निरंजन प्रसाद सिंह गाड़ी से नीचे उतरे और चालक बोनट खोल कर चेक करने लगा। बताया गया कि इसी दौरान एक दूसरा व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने मैकेनिक बुलाकर गाड़ी ठीक कराने की बात कही। निरंजन प्रसाद सिंह व चालक को व्यस्त देखकर युवक उनकी गाड़ी में रखा उनका बैग चोरी कर भाग गए।
बैग में 50 हजार की नकदी, वायरलैस चार्जर, एटीएम, कई बैंकों डेबिट कार्ड, कम्पनी के जरूरी कागजात रखे थे। यह जानकारी मंसूरपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना पुलिस जांच में जुटी है।
इसी तरह चार दिन पूर्व महावीर चौक के पास दो युवकों ने एमएलसी वंदना वर्मा की गाड़ी से दो बैग चोरी कर लिए गए थे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन बाद में दोनों बैग वहलना के पास से पुलिस ने बरामद करना बताया था। अभी इस घटना के आरोपी पकड़े नहीं गए है। प्रतीत हो रहा है कि दोनों घटनाएं एक ही गिरोह ने की है और आरोपी वहलना या किसी आसपास गांव के ही रहने वाले हैं।
धमाकेदार ख़बरें
