बिनौली। बड़ौत-मेरठ मार्ग पर जिवाना गांव के सामने टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को दूर तक घसीटा। इस हादसे में घायल मोसीन (22) निवासी बड़का मार्ग बड़ौत की मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
बड़ौत शहर के बड़का मार्ग पर रहने वाला मोसीन बिनौली में अपने बहनोई गुलशेर के पास रहकर मजदूरी करता है। बताया कि शुक्रवार को मोसीन बड़ौत में अपने बड़े भाई नईम से मिलने गया था। शुक्रवार दोपहर वह अपने साथी अनस के साथ बड़ौत से बिनौली वापस लौटने लगा। रास्ते में जिवानी गांव की तरफ से एक ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर आ गया, उसके अगले पहिये की चपेट में मोसीन और अनस की बाइक आ गई।
टक्कर लगने के बाद दोनों ट्रैक्टर में फंस गए। जिन्हें ट्रैक्टर दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का बिनौली सीएचसी में उपचार कराया, वहां से मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के अस्पताल में मोसीन की मौत हो गई, जबकि उसके साथी का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक के बहनोई गुलशेर की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया गया है।