बागपत। रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना, पूर्व मंत्री साहब सिंह के भाई रामनिवास, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित के भाई प्रवीण दीक्षित और भाजपा नेताओं समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

लाइसेंस निरस्त करने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने इससे संबंधित फाइलें डीएम राजकमल यादव को भेजी थीं। एसपी ने उन लोगों की सूची बनवाई थी, जिन पर पहले से शस्त्र लाइसेंस हैं और आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बाद रालोद, भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर पूर्व चेयरमैन व पूर्व प्रत्याशियों के नाम सामने आए। डीएम ने फिलहाल करीब 50 लाइसेंस निलंबित कर शस्त्र थाने में जमा कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डीएम ने एजाज निवासी किरठल, तेजवीर निवासी ढिक़ौली, चिराग निवासी ठाकुरद्वारा बड़ौत व अनिल निवासी सोंटी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।