गांव में आने पर दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
खेड़की गांव में गन्ना तौल केंद्र पर हुई कहासुनी के बाद सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक और उसके पिता पर घर में घुसकर गोली चला दी गई। पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया, जबकि पिता बाल-बाल बच गया। हमलावर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। तीन नामजद सहित चार हमलावरों पर मुकदमा किया गया।
खेड़की गांव के रहने वाले कृष्णपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को वह गन्ने की बुग्गी लेकर अपने बेटे शिवम के साथ तौल केंद्र पर गया था। वहां पर गांव का ही आकाश पहले अपनी बुग्गी की तौल कराने के लिए झगड़ा करने लगा। उसके बेटे ने विरोध किया तो आकाश उर्फ झटपट ने गोली मारने की धमकी दी। वहां मौजूद किसानों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया। इसके बाद वह शिवम के साथ घर आ गया।
थोड़ी देर बाद दो बाइकों पर आकाश उर्फ झटपट, रविकांत उर्फ कान्हा, शिवम उर्फ लुक्का और एक अज्ञात युवक उनके घर में तमंचे व पिस्टल लेकर घुस गए। रविकांत उर्फ कान्हा ने गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पैर में गोली लगने से उसका बेटा शिवम घायल हो गया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां आए तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायल को बड़ौत के निजी अस्पताल ले गए।
उधर, पुलिस का कहना है कि आकाश उर्फ झटपट, रविकांत उर्फ कान्हा, शिवम उर्फ लुक्का और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया गया कि घायल शिवम सेना की भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह सुबह और शाम के समय दौड़ लगाने जाता है। गांव के ही अन्य युवक भी दौड़ लगाने जाते हैं। इस दौरान शिवम की गांव के ही शिवम उर्फ लुक्का के साथ तेज दौड़ने को लेकर बहस हो गई। दोनों ने शर्त लगाकर दौड़ लगाई, जिसमें शिवम उर्फ लुक्का जीत गया था।
दौड़ में हार-जीत होने पर एक दूसरे पर टिप्पणी करने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद शिवम उर्फ लुक्का ने आकाश उर्फ झटपट को बुलाकर शिवम की पिटाई कर दी। इसमे गांव के लोगों ने समझौता करा दिया था, लेकिन आकाश उर्फ झटपट तभी से शिवम से रंजिश रखने लगा था।