
बागपत। विभागीय चेतावनी के बावजूद भी बिना अनुमति दाढी रख रहे उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के एक दरोगा को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया। एसपी के अनुसार बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी दरोगा द्वारा न तो दाढी कटवाई गई ओर न ही इसके लिए विभागीय अनुमति ली गई, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई।
न्यूज 18 की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रमाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे। सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं. लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी. पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे।
एसपी अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. लेकिन, दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी. काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई है. इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसआई इंतसार अली का कहना है कि वह नवंबर 2019 से ही अनुमति के प्रयास में लगा हुआ है, लेकिन अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी है।
बिना अनुमति दाढी रखने पर दरोगा इंतसार अली निलंबित, एसपी बोले बार-बार कहा लेकिन… https://t.co/6kANE9MGWH #UPPolice @yadavakhilesh @samajwadiparty @Uppolice @UPGovt
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 22, 2020
धमाकेदार ख़बरें
