बागपत।  चौहलदा गांव में शादी में ढोल वालों की शराब की फरमाइश पूरी नहीं करना दूल्हे पक्ष को भारी पड़ गया। इनाम में अंग्रेजी शराब मांगने पर दूल्हे पक्ष ने ढोल वालों को देशी शराब दे दी। इस पर ढोल वाले बिगड़ गए और उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर दूल्हे के परिवार पर हमला कर दिया।

चौहलदा गांव के रहने वाले विशाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को उसके चचेरे भाई अमन की शादी हुई थी। शादी के बाद ढोल वालों ने इनाम में अंग्रेजी शराब की बोतल मांगी। उन्होंने देशी शराब की बोतल ढोल वालों को दे दी। देशी शराब की बोतल पीने के बाद ढोल वाले उनके यहां आकर फिर से अंग्रेजी शराब मांगने लगे। उन्होंने शराब देने से मना किया तो गालीगलौज कर अपने साथियों को भी बुला लिया। ढोल वालों ने विशाल समेत कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। घायल का सीएचसी में उपचार कराया गया। विशाल ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।