नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंकों एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. ऐसे में अब FDs के मेच्योर होने पर ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिल पाएगा. HDFC और ICICI बैंकिंग सेक्टर के दिग्गजों में शामिल हैं. अब इनका मुकाबला सीधा पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है. तो इस आर्टिकल में हम तीनों बैंकों की अलग-अलग अवधि की FDs पर ब्याज दरों के बारे में बताएंगे, ताकि आप अपने लिए एक बेहतर ऑप्शन चुन पाएं.

ब्याज दरों में ताजा बदलावों के बाद एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.50 प्रतिशत से लेकर 5.50 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. अगर हम वरिष्ठ नागरिकों द्वारा करवाई गई एफडी की बात करें तो एचडीएफसी बैंक 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 6.25 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह दरें एक दिसंबर 2021 से लागू हो गई हैं.

इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. 7 दिनों से लेकर 10 साल तक बैंक 2.5 प्रतिशत से लेकर 5.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 बेसिक प्वाइंट्स (BPS) ऊंचा ब्याज दर दे रहा है.

एचडीएफसी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स
2 करोड रुपए से कम के एफडी पर एचडीएफसी बैंक इस तरीके से ब्याज ऑफर करता है – 7 से 14 दिनों के लिए सामान्य लोगों को 2.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.00% ब्याज मिलता है. 15 – 29 दिनों के लिए 2.50% और 3.00%, 30 – 45 दिनों के लिए 3% और 3.50%, 46 – 60 दिनों के लिए 3% और 3.50%, 61 – 90 दिनों के लिए 3% और 3.50%, 91 दिनों से 6 महीने के लिए 3.50% और 4%, 6 महीने और 1 दिन से 9 महीनों के लिए 4.40% और 4.90%, 9 महीने और 1 दिन से 1 साल के कम समय के लिए 4.40% और 4.90%, 1 साल के लिए 4.90% और 5.40%, 1 साल और एक दिन से 2 साल के लिए 5.15% और 5.65%, 2 साल और एक दिन से 3 साल के लिए 5.65% और 4.75%, 3 साल और एक दिन से 5 साल के लिए 5.35% और 4.85%, 5 साल और एक दिन से 10 साल के लिए 5.50%* और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25%* ब्याज मिलता है.

ICICI Bank के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स
2 करोड रुपए से कम के एफडी पर ICICI Bank इस तरीके से ब्याज ऑफर करता है:
7 से 14 दिनों के लिए 2.50% और 3.00%
15 से 29 दिनों के लिए 2.50% और 3.00%
30 दिनों से 45 दिनों तक के लिए 3.00% और 3.50%
46 दिनों से 60 दिनों तक के लिए 3.00% और 3.50%
61 दिनों से 90 दिनों तक के लिए 3.00% और 3.50%
91 दिनों से 120 दिनों तक के लिए 3.50% और 4.00%
121 दिनों से 150 दिनों तक के लिए 3.50% और 4.00%
151 दिनों से 184 दिनों तक के लिए 3.50% और 4.00%
185 दिनों से 210 दिनों तक के लिए 4.40% और 4.90%
211 दिनों से 270 दिनों तक के लिए 4.40% और 4.90%
271 दिनों से 289 दिनों तक के लिए 4.40% और 4.90%
290 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय के लिए 4.40% और 4.90%
1 साल से 389 दिनों तक के लिए 4.90% और 5.40%
390 दिनों से लेकर 15 महीनों से कम तक 4.90% और 5.40%
15 महीनों से लेकर 18 महीनों से कम तक 4.90% और 5.40%
18 महीनों से 2 साल तक 5.00% और 5.50%
2 साल 1 दिन से 3 साल तक 5.20% और 5.70%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक 5.40% और 5.90%
5 साल 1 दिन से 10 साल तक 5.60% और 6.30%
5 साल (80C FD) – अधिकतम 1.50 लाख तक 5.40% और 5.90%

SBI के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स
2 करोड रुपए से कम के एफडी पर SBI इस तरीके से ब्याज ऑफर करता है:
7 दिनों से 45 दिनों तक 2.9% और 3.4%
46 दिनों से 179 तक के लिए 3.9% और 4.4%
180 दिनों से 210 दिनों तक 4.4% और 4.9%
211 दिनों से लेकर 1 साल के कम तक के लिए 4.4% और 4.9%
1 साल से लेकर 2 साल के कम के लिए 5% और 5.5 %
2 साल से लेकर 3 साल से कम समय के लिए 5.1% और 5.6%
3 साल से लेकर 5 साल के कम के लिए 5.3% और 5.8%
5 साल से लेकर 10 साल के लिए 5.4% और 6.2%

सही समय का चुनाव बेहद जरूरी
यहां पर मुख्य तौर पर नोट करने वाली बात यह है कि एफडी पर ब्याज दर अलग-अलग समय के हिसाब से मिलता है. जैसा कि आप जानते ही हैं फिक्स्ड डिपाजिट (FD) के जरिए एक निर्धारित समय पर गारंटीड रिटर्न मिलता है, तो कई एक्सपर्ट्स इसे इन्वेस्टमेंट का सबसे बेहतरीन विकल्प मानते हैं. खास तौर पर यह उन लोगों के लिए बेहद अच्छा है जो अपने पैसे में बिना जोखिम के बढ़ोतरी देखना चाहते हैं.

किसी भी बैंक में एफडी कराते समय निवेशक को हमेशा उचित समयावधि का चुनाव करना चाहिए. यदि एफडी को मैच्योरिटी से पहले तोड़ा जाएगा तो आप को पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है. पेनल्टी की सूरत में ब्याज दर बेहद कम हो जाती है.

इससे पहले एफडी में ब्याज दरों में लगातार गिरावट आ रही थी, जिसके चलते बिना जोखिम के पैसा रखने वाले निवेश को के सामने दुविधा थी कि वह अपना पैसा कहां रखें. लेकिन ब्याज दरों में ताजा वृद्धि के बाद सुरक्षित निवेशकों ने जरूर राहत की सांस ली होगी.