मेरठ. BEd Exams News मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 22 जून को शुरू हो रही हैं। जिन कालेजों ने अब तक आंतरिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आनलाइन अपलोड नहीं किए हैं उन छात्रों के प्रवेश पत्र भी डाउनलोड नहीं होंगे। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने कालेजों को परीक्षा समिति में लिए गए निर्णय की याद दिलाते हुए कहा कि आंतरिक परीक्षा के अंक आनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था की जा चुकी है। सभी कालेज अनिवार्य रूप से आंतरिक परीक्षा अपलोड कर दें तभी उनके विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड होंगे।

22 जून को शुरू हो रही बीएड व स्पेशल बीएड की मुख्य परीक्षा में 19 कालेजों के परीक्षा केंद्र बदले गए हैं। यह परीक्षा केंद्र संबंधित केंद्र पर अधिक छात्र संख्या होने और दूरी अधिक होने के कारण बदले हैं। बुधवार को संशोधित परीक्षा केंद्रों की सूची चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इनमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, मोदीनगर आदि जगहों के कालेज शामिल हैं। इनके नोडल केंद्र भी बदले गए हैं। परीक्षार्थी संशोधित परीक्षा केंद्र की सूची विसाइट पर देखने के बाद ही परीक्षा देने पहुंचें।

सीसीएसयू ने सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा-2022 में 17 जून की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। 17 जुलाई की परीक्षा अब सात जुलाई को होगी। इसमें बीए, बीएससी बीकाम और कंप्यूटर एप्लीकेशन के पेपर हैं। यह बदलाव द्वितीय पाली सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक की परीक्षा में किया गया है। उस दिन की अन्य परीक्षाएं पूर्ववत होंगी।

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों में सहायक आचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 26 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्र ने बुधवार को यह सूचना जारी करते हुए छात्रों को इससे संबंधित सूचना केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही देखने को कहा है। संशोधित परीक्षा तिथि जल्द जारी की जाएगी।

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 13 जून तक मिले चुनौती मूल्यांकन के परिणाम बुधवार केा जारी कर दिए हैं। इसमें एमबीबीएस और बीबीए के 68 छात्रों के परिणाम हैं। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना चुनौती मूल्यांकन का परिणाम देख सकते हैं।