टीवी की बोल्ड हीरोइनों की बात आती है तो निया शर्मा का नाम आना लाजमी है. निया कैमरे के सामने जितना बोल्ड अंदाज फैंस को दिखाती है रियल लाइफ में उससे भी ज्यादा बोल्ड और हॉट है. इस बात का सबूत एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम है जो उनकी एक से बढ़कर एक फोटोज से भरा पड़ा है. वहीं अब निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा बोल्ड सेल्फी शेयर कर दी है कि वो लोगों की रातों की नींद उड़ा रही है. खास बात है कि निया इस बोल्ड सेल्फी में कैमरे के सामने हद से ज्यादा झुककर पोज देती हुई दिखीं.
इस लेटेस्ट फोटो में निया शर्मा कैमरे के सामने हद से ज्यादा झुककर पोज देती हुई नजर आईं. एक्ट्रेस कैमरे के सामने इतना ज्यादा झुकीं की कैमरे में सब कुछ कैद हो गया. खास बात है कि निया ने क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निया का लुक देखकर फैंस पानी-पानी हो रहे हैं.
इस सेल्फी में निया शर्मा रेड कलर के लेदर का ऑफ शोल्डर टॉप पहने हुई हैं. इस टॉप को निया ने ब्रालेस होकर पहना है जो उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए निया ने बालों को ओपन किया और सटल मेकअप में नजर आईं. इस बोल्ड सेल्फी को निया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये फोटोज शेयर की तो एक्ट्रेस के लुक को देखकर फैंस चौंक गए और कमेंट सेक्शन फायर वाले आइकन से भर गया.
इससे पहले निया शर्मा जालीदार वनपीस पहनकर सामने आई थीं. एक्ट्रेस इस वनपीस में ना केवल ब्रालेट फ्लॉन्ट करती दिखीं बल्कि उनकी अदाएं भी लोगों के दिलों पर छुरियां चला गई थीं.