
छपार। भाकियू (भानू) की रामपुर तिराहा संगठन कार्यालय पर मासिक बैठक हुई। इसमें छपार टोल प्लाजा के प्रबंधक के व्यवहार और गांव बागोवाली को दायरे से बाहर बताकर टैक्स वसूली करने के विरोध 25 जून को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
जिलाध्यक्ष मामेश ठाकुर ने बताया कि गांव बागोवाली छपार टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में हैं। पहले उनके वाहनों से कोई टोल नहीं लिया गया। मगर, अब नए प्रबंधक बागोवाली के वाहनों से टोल वसूली कर रहे हैं। मना करने पर बदसलूकी की जाती हैं। चेतावनी दी कि प्रबंधक अपना आचरण सुधार लें। ऐसा नहीं हुआ तो 25 जून को संगठन कार्यकर्ता टोल फ्री कर धरना देंगे। मोहिसीन, हरीश भूषण, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता पाल , आरती जाटव, डाॅक्टर देवेंद्र पुंडीर, पप्पू, बिट्टू, अनुज त्यागी, हिना, सीमा, राहत, फरहाना, कृष्ण पुंडीर, शहजाद, अहबाब, मनोज त्यागी, सिद्धार्थ, शाहजहां आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
