मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और सेवाओं को परखने के लिए यहां दौरे पर आयी कायाकल्प अवार्ड की केन्द्रीय टीम के सामने ही भारतीय किसान यूनियन तोमर ने आज भारी हंगामा किया। यूनियन कार्यकर्ताओं ने टीम के सामने अस्पताल मेें मरीजों को मिल रही सेवाओं के बदलने भारी भ्रष्टाचार होने की शिकायत की और चिकित्सकों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। संजीव तोेमर ने कहा कि जिला अस्पताल गरीबों और मरीजों के शोषण का सबसे बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर बिना पैसे खर्च किये किसी को कोई भी सुविधा नहीं मिलती है। ऑपरेशन छोटा हो या बड़ा बिना सुविधा शुल्क दिये चिकित्सक ऑपरेशन ही नहीं करते हैं। मरीजोें को रैफर कर दिया जाता है। इस दौरान अस्पताल की ग्रेडिंग के लिए आई केन्द्रीय कायाकल्प अवार्ड की टीम को भी घेर लिया और टीम मेेें शामिल चिकित्सकों व अन्य अधिकारियों के सामने ही हंगामा किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री और महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नाम एक ज्ञापन टीम को सौंपा गया।

भाकियू तोमर के अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को मुफ्त में दवाई बहुत ही कम मिलती है, चिकित्सक ज्यादातर मरीजों को बाहर से दवाई लिखते हैं। ब्लड बैंक भी अवैध कमाई का धंधा बन गया है। एक यूनिट ब्लड को 4 से 6 हजार रुपये में बेचे जाने के आरोप लगाते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि जिला महिला अस्पताल मेें भी डिलीवरी पर अवैध उगाही की जाती है। पुलिस केस आने पर मोटा धन लेकर फर्जी मेेडिकल रिपोर्ट बनाने का खेल भी खूब चल रहा है।

उन्होंने कहा कि एआरवी अस्पताल मेें नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की लैब मेें भी जांच सुविधा होने के बावजूद आम मरीजों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मण्डल उपाध्यक्ष आशु चौधरी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष निखिल चौधरी, शमशेर फौजी, अजय त्यागी, प्रधान दिलशाद राणा, अतुल गोयल, शमशाद, अफसर अली, खुशनसीब, मोहसीन, हसीन सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।