
शामली। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर लखनऊ के ईको गार्डन में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भाकियू पदाधिकारी शामली से लखनऊ के लिए रवाना हुए। भाकियू पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को जनपद शामली से दर्जनों भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने वाहनों, बसों व ट्रेनों से लखनऊ के लिए रवाना हुए। जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि 26 नवंबर को लखनऊ के ईको गार्डन में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार किसानों से वायदा खिलाफी कर रही है। महापंचायत के माध्यम से सरकार की वायदा खिलाफी को याद दिलाया जायेगा। गन्ना भुगतान, बिजली की बढी दरे, किसानों के हो रहे उत्पीडन के खिलाफ आवाज को बुलंद करने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, गुडडू बनत, देवराज पहलवान, अरविन्द निर्वाल, अमरपाल, एजाज, भूरा बनत, ब्रहमपाल राणा, पप्पू भारसी, मनव्वर, गयूर अली, ओमपाल आदि मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
