बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में 31 जनवरी को होने वाली भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की महापंचायत सी-टैट परीक्षा के कारण अब एक फरवरी को होगी।



भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने शनिवार को बताया कि 31 जनवरी को प्रदर्शन स्थल पर पूर्व में बुलाई गई किसानों की महापंचायत रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टैट) होने के कारण अब एक फरवरी को आईटीआई मैदान पर होगी। उन्होने बताया कि पंचायत संपन्न होने के बाद किसान दिल्ली-गाजियाबाद के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर के लिए कूच करेंगे।