नई दिल्ली: आज यानी 4 फरवरी से बुद्धि, कारोबार के कारक ग्रह बुध मार्गी हो रहे हैं. इसका सीधा असर लोगों की संवाद, तर्क, बुद्धि और धन पर होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध की बदली चाल 4 राशि वालों पर सबसे ज्यादा असर डालेगी. ये असर शुभ और अशुभ दोनों होंगे. दरअसल, बुध की सीधी चाल 3 राशि वालों के लिए बहुत शुभ और 1 राशि के जातकों को अशुभ फल देने वाली है. जानते हैं 4 फरवरी की सुबह 09:16 बजे से मकर राशि में मार्गी हो रहे बुध इन 4 राशि वालों की जिंदगी में क्या बड़े बदलाव ला रहे हैं.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए बुध की सीधी चाल बहुत शुभ साबित होगी. उनके करियर में जबरदस्त तरक्की होगी. कामयाबी का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता ही जाएगा. नए ऑफर मिलेंगे, कामों की तारीफ होगी. आय बढ़ेगी. कुल मिलाकर समय बहुत अच्छा रहेगा. रोजाना 41 बार ऊं नमो नारायण मंत्र का जाप सफलता को दोगुना कर देगा.
वृषभ राशि: मार्गी बुध वृषभ राशि के जातकों के लिए भी बहुत शुभ रहेंगे. अब तक रुके हुए काम बनने लगेंगे. पुराना रुका हुआ पैसा मिल सकता है. खासतौर पर कारोबारियों को बहुत लाभ होगा. बिजनेस बढ़ेगा. विदेशों से लाभ होगा. रोजाना 32 बार ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें.
मकर राशि: बुध की सीधी चाल स्थिति मकर राशि वालों के लिए शुभ साबित होगी क्योंकि बुध इसी राशि में वक्री थे और अब मार्गी हो रहे हैं. करियर में आ रही मुश्किलें खत्म होंगी. सफलताएं मिलने लगेंगी. धन लाभ होगा. विदेश यात्रा हो सकती है. नारायणीयम् का पाठ करने से लाभ होगा.
इस राशि वालों को होगा नुकसान
धनु राशि: धनु राशि के लोगों के लिए बुध का यह गोचर अशुभ है. उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसके पीछे वजह ज्यादा खर्चे या कहीं पैसे का फंसना हो सकती हैं. संभलकर चलें. करियर के लिए भी यह समय कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. आंखों का ध्यान रखें. रोज सुबह 108 बार ऊं नमो नारायण मंत्र का जाप करने से लाभ होगा.