मुजफ्फरनगर। मेरठ, गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर सहित वेस्ट यूपी, दिल्ली तथा उत्तराखंड के यात्रियों के लिए बडी खुशखबरी है। रेलवे 28 अक्टूबर से एक नई ट्रेन शुरु करने जा रहा है, जिससे वेस्ट यूपी से उत्तराखंड ओर दिल्ली जाने वाले लोगों का सफर ओर आसान होगा।
काफी प्रतीक्षा के बाद आखिर कोटद्वार से मुजफ्फरनगर, देवबंद, मेरठ के लिए यात्रा को ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनस के बीच उक्त ट्रेन का संचालन 28 अक्टूबर से शुरू होगा।
हालांकि इसका सांकेतिक उद्घाटन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार ने उक्त ट्रेन के संचालन की पुष्टि की है।
रेलवे की ओर से कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 27 अक्टूबर को स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04396 डाउन का कोटद्वार स्टेशन से उद्घाटन किया जाएगा। जबकि 28 अक्टूबर 2023 से आनंद विहार टर्मिनस से कोटद्वार ट्रेन संख्या 14089 अप तथा कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन संख्या 14090 डाउन का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04396 डाउन को कोटद्वार से शाम पांच बजे यानि 17 बजे चलाया जाएगा। जो 17ः50 मिनट पर नजीबाबाद पहुंचेगी और लक्सर पर 18ः55 पर पहुंचेगी और 19 बजे चलेगी। ट्रेन रुड़की, टपरी होकर देवबंद 20ः38 मिनट पर पहुंचकर 20ः40 मिनट पर प्रस्सथान करेगी।
मुजफ्फरनगर 20ः 58 मिनट पर पहुंचकर 21 बजे प्रस्थान करेगी। उक्त ट्रेन मेरठ सिटी 21ः38 मिनट पर पहुंचकर 21ः40 मिनट पर प्रस्थान करेगी। जो कि अपने गंतव्य आनंद विहार टर्मिनस पर 23ः15 मिनट पर पहुंचेगी।
नियमित संचालन के दौरान ट्रेन संख्या 14089 अप आनंद विहार टर्मिनस कोटद्वार एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 21ः 45 मिनट पर कोटद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। मेरठ सिटी 22ः 50 मिनट पर पहुंचेगी। मुजफ्फरनगर 23ः30 मिनट पर पहुंचेगी। देवबंद 23ः50 मिनट पर पहुंचेगी।
जबकि टपरी रात्रि में 12ः 36 मिनट पर पहुंचेगी। रुड़की रात्रि एक बजकर 21 मिनट पर पहुंचेगी। लक्सर एक बजकर 46 मिनट पर पहुंचेगी। मौअज्जमपुर नारायण जंक्शन दो बजकर 12 मिनट पर पहुंचेगी। नजीबाबाद रात्रि दो बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। स्नेह रोड रात्रि तीन बजकर 13 मिनट पर पहुंचकर दो ीमिनट के ठहराव के बाद भोर में तीन बजकर 50 मिनट पर कोटद्वार पहुंचेगी।
जबकि कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनस के लिए ट्रेन संख्या 14090 डाउन रात्रि 22 बजे चलेगी। जो कि स्नेह रोड 22 बजकर 18 मिनट पर पहुंचेगी, जबकिक दो मिनट के ठहराव के बाद चलकर नजीबाबाद 22 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन मौअज्जमपुर नारायण जंक्शन पर 23 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। लक्सर 23 बजकर 51 मिनट पर पहुंचेगी।
रुड़की रात्रि (12 बजकर) 17 मिनट पर पहुंचेगी। टपरी एक बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। देवबंद एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। मुजफ्फरनगर एक बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन दो बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी। जहां से चलकर आनंदविहार टर्मिनस पर भोर में चार बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी।