
शामली। जिले के लोगों के लिए बडी खुशखबरी है। योगी सरकार ने जिले में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोलने को स्वीकृति दे दी है। अब एक ही स्कूल में कक्षा एक से 12 वीं तक की शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही इस स्कूल में कईं दूसरी बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेंगी।
जनपद में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोला जाएगा और एक ही छत के नीचे कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए छात्रों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। स्कूल के लिए जिला प्रशासन को निःशुल्क 10 से 15 एकड़ भूमि वाले स्थल की तलाश शुरू कर दी है, ताकि वहां कंपोजिट स्कूल बनाया जा सके।
शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। भूमि मिलने के बाद जिलाधिकारी के स्तर से इसके निर्माण की दिशा में पहल की जाएगी और फिर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
शासन ने 18 मंडल मुख्यालयों को छोड़कर प्रदेश के शेष जिलों में एक-एक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोलने की योजना बनाई है। इसके खुलने से विद्यार्थियों को अब प्राथमिक से लेकर इंटर तक की शिक्षा के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा, बल्कि एक ही स्थल पर शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा होगी।
इस विद्यालय की यह भी विशेषता होगी कि कक्षा 11 व 12 की कक्षाएं विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग में भी संचालित होंगी। इससे छात्र-छात्राओं को अपने रुचि वाले विषय को पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
स्मार्ट क्लास के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी व आधुनिक प्रयोगशाला को भी विकसित किया जाएगा। विद्यालय के लिए निःशुल्क भूमि प्राथमिकता के रूप में परिषदीय, माध्यमिक, डायट व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तलाशी जाए।
यहां पर न मिलने की स्थिति में जिला मुख्यालय अथवा तहसील मुख्यालय के समीप के विद्यालय में मानक के मुताबिक भूमि खोजी जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई है।
मॉडल कंपोजिट स्कूल में जहां 30 कक्षाओं का निर्माण होगा, वहीं खेल मैदान को भी विकसित किया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं के बेहतर अभ्यास की सहूलियत होगी, ताकि वह खेलों में भी जनपद का नाम रोशन कर सकें। उनको प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिल सके।
धमाकेदार ख़बरें
