‘हेरा फेरी 3’ को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि इस फिल्म से अक्षय कुमार ने किनारा कर लिया है। वहीं, इसमें लीड रोल के लिए कार्तिक आर्यन का भी नाम सामने आया था, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे। अब फिल्म पर एक नया अपडेट सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में काम करने को लेकर कार्तिक आर्यन ने मेकर्स के सामने बड़ी शर्त रख दी है। रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो कार्तिक ने निर्माताओं से साफतौर पर कह दिया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही वह तय करेंगे कि वह इसमें काम करेंगे या नहीं। वहीं, रिपोर्ट में यह भा दावा किया गया है कि मेकर्स ने कार्तिक को बताया है कि फिल्म में उनका किरदार अक्षय कुमार से काफी अलग होने वाला है।

बता दें कि हाल ही में यह बात सामने आई थी कि इस रोल के लिए कार्तिक से पहले वरुण धवन को अप्रोच किया गया था। हालांकि मेकर्स और एक्टर के बीच बातचीत का सिलसिला आगे नहीं बढ़ सका। वहीं, इस फिल्म के निर्देशक को लेकर भी कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है। हाल ही में कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि फिल्म के निर्देशन के लिए अनीज बज्मी को अप्रोच किया गया है लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया है। हालांकि बाद में अनीस ने एक इंटरव्यू के दौरान यह साफ कर दिया कि प्रोड्यूसर्स और उनके बीच बातचीत अभी भी जारी है। फिलहाल अब तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘हेरा फेरी’ और ‘हेरा फेरी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। दोनों ही फिल्मों ने टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की थी। फिल्म के दोनों भाग में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आए थे। तीनों की कॉमेडी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। यही वजह है कि इसके तीसरे भाग का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।