नई दिल्ली. पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. इसके देश भर में करोड़ों ग्राहक हैं. आपने भी अगर पीएनबी का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ले रखा है तो यह खबर आपके काम की है है. पीएनबी अपने कार्ड होल्डर्स को के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आता रहता है. इसमें से कई ऑफर्स क्रेडिट तो कई डेबिट कार्ड के लिए वैलिड होते हैं.
आप इन ऑफर्स के जरिए ट्रेवलिंग, मूवी टिकट बुकिंग, ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने आदि चीजों में ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. हम आपको पीएनबी के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिलने वाले स्पेशल ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं-
पीएनबी ने अपने ग्राहकों को स्पेशल लाभ देने के लिए क्लियरट्रिप से साझेदारी की है. इसमें फ्लाइट बुकिंग और होटल बुकिंग पर पीएनबी के क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को स्पेशल लाभ मिलता है. फ्लाइट की बुकिंग पर ग्राहकों को 15% डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है. वहीं होटल बुकिंग पर 25% का डिस्काउंट मिल रहा है. यह सभी ऑफर्स का का फायदा क्लियरट्रिप की वेबसाइट के जरिए बुधवार के दिन बुकिंग करने पर मिलता है. इस ऑफर का फायदा आप वर्चुअल डेबिट कार्ड के जरिए भी उठा सकते हैं.
अगर आप पेटीएम के जरिए मूवी टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपको 50 रुपये तक के कैशबैक का लाभ मिलेगा. यह ऑफर सभी पीएनबी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए वैलिड है. आपको कम से कम दो टिकट पर 250 रुपये का खर्च करना होगा. इसके बाद यह कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में भेज दिया जाएगा.
अगर आप वीकेंड पर बाहर से खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं तो आपके लिए पीएनबी एक शानदार ऑफर लेकर आया है. Swiggy के जरिए वीकेंड पर खाना ऑर्डर करने पर आपको 20% का डिस्काउंट मिलता है. आपको 300 रुपये से आधिक के डिस्काउंटपर 125 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको PNBFOODIE का ऑफर लगाना होगा. इस ऑफर का लाभ गुरुवार से लेकर रविवार तक ही मिलेगा.