
मुजफ्फरनगर। जनपद के किसानों के लिए बडी खुशखबरी है। जिले के किसानों को अब गेहूं का बीज आधे रेट पर मिलेगा। जिले के सभी ब्लॉकों के बीज गोदाम से बीज का वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।
जिला कृषि अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में गेहूं सात प्रजातियों का बीज उपलब्ध हो गया है। गेहूं के बीज का मूल्य 4090 से 4320 रुपये क्विंटल तक है। प्रदेश सरकार किसानों को गेहूं के बीज पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही है।
जनपद में 3436 क्विंटल गेहूं के बीज के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए अच्छी प्रजाति का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि किसान कार्य दिवस के दौरान ब्लॉक मुख्यालय के विभाग के बीज गोदाम से यह बीज प्राप्त कर सकते हैं। किसान को अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पास बुक लेकर आना होगा। पहल आओ पहले पाओ के आधार पर बीज का वितरण हो रहा है।
धमाकेदार ख़बरें
