मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा पर मंगलवार की सुबह बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बुलेट बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी महिला मित्र घायल हो गई।
हरियाणा के गुरुग्राम के अशोक बिहार निवासी 23 वर्षीय रितेश पुत्र राजेश यादव दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह चार बजे वह अपनी दोस्त कल्पना निवासी टीटानी जनपद भिवानी हरियाणा के साथ बुलेट बाइक से हरिद्वार घूमने जा रहा था। छपार टोल प्लाजा के पास उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों गम्भीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सक ने रितेश को मेरठ रेफर कर दिया। परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले गए। रितेश परिवार का इकलौता पुत्र था। युवती का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।