मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम नई मंडी की तरफ से पुल पर एक युवक बाइक से सिविल लाइन थाना की ओर आ रहा था।
इसी दौरान रोडवेज की चपेट में आने पर वह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष त्यागी अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने बताया कि युवक के कपड़ों से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान सचिन पुत्र राजपाल निवासी साल्हाखेड़ी तितावी के रुप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना भिजवाई है।