
बुढ़ाना। बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर उमरपुर पुलिस चौकी के पास प्राइवेट बस की चपेट में आकर बाइक सवार किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया।
फुगाना थाने के गांव सराय निवासी किसान अमित (40) बाइक से शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के लिए चला था। दोपहर करीब दो बजे बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर उमरपुर पुलिस चौकी के पास उसकी बाइक एक प्राइवेट बस से टकरा गई। हादसे में अमित गंभीर घायल हो गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पिता ईश्वर और परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निजी बस का चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। घटना की तहरीर पिता ईश्वर ने कोतवाली में दी है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
