बागपत। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर मवीकलां गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार टोलकर्मी अभिषेक (23) निवासी काठा को कुचल दिया। इससे टोल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक वाहन लेकर भाग गया।

काठा गांव का रहने वाला अभिषेक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे टोल पर नौकरी करता था। शुक्रवार रात बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने जा रहा था। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के समीप अज्ञात वाहन ने अभिषेक की बाइक में टक्कर मार दी।

इसके बाद वह वाहन के नीचे आकर कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं पुलिस कर्मियों ने परिवार वालों को फोन कर बुलाया। मृतक के पिता प्रमोद ने बताया कि अभिषेक के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। अभिषेक के एक भाई की एक साल पहले मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन का पता करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जााएगी।