मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा क्षेत्र में गंग नहर पटरी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया। गम्भीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर निवासी 35 वर्षीय पवन बेहड़ा सादात स्थित डिग्री कॉलिज में शिक्षक के रूप में तैनात हैं। सोमवार की देर शाम वह अपनी बहन के घर मेरठ से नहर पटरी मार्ग से बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहे थे कि जैसे ही वह नंगला बुजुर्ग नहर झाल के पास पहुंचे तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया तथा मारपीट करते हुए गोली मार दी। गोली पवन के पेट मे धंस गयी। घायल को भोपा सीएचसी पर लाया गया।
वहां से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि युसुफपुर निवासी व्यक्ति को गोली लगी है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उधर, स्वजन का कहना है कि लूट में विफल होने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।