बागपत। बसौद के मिस्त्री से बाइक लूट की घटना में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनका कई दोस्तों का गिरोह है, जो कई बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वे यहां से बाइक लूटकर मुजफ्फरनगर में बेचते थे। पुलिस ने लूट की घटनाओं में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बसौद गांव के रहने वाले बाइक मिस्त्री नाजिम पुत्र शकील के साथ बृहस्पतिवार दोपहर को चौपड़ा से अपने गांव लौटते हुए बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक लूटी थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह बदमाश गाधी गांव के जंगल में बाइक छोड़कर भाग गए थे। उसके बाद से पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुटी है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बाइक लूट में शामिल एक बदमाश रितिक निवासी बासौली को गाधी के जंगल से पकड़ा गया है। पूछताछ में बताया कि उनका कई युवकों का गिरोह है, जिसमें सनी व विकास निवासी बासौली, इदरीश निवासी मेवला, रितेश निवासी मंडौला लोनी जिला गाजियाबाद, पुनीत निवासी रठौड़ा है।
इन सभी की मुलाकात एक-दूसरे के यहां रिश्तेदारियों में हुई थी और उसके बाद यह सभी मिलकर बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे। यह सुनसान जगहों पर ट्यूबवेल के पीछे छुप जाते हैं और बाइक पर आते हुए लोगों को तमंचा दिखाकर लूट करके भाग जाते हैं।
इन सभी की मुलाकात एक-दूसरे के यहां रिश्तेदारियों में हुई थी और उसके बाद यह सभी मिलकर बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे। यह सुनसान जगहों पर ट्यूबवेल के पीछे छुप जाते हैं और बाइक पर आते हुए लोगों को तमंचा दिखाकर लूट करके भाग जाते हैं।
रितिक ने पुलिस को बताया कि बड़ौत में नहर के किनारे व्यक्ति से हिलवाड़ी जाते हुए बंधक बनाकर बाइक लूटी थी। बासौली में परिजन को परीक्षा दिलवाकर आ रहे व्यक्ति से बाइक लूटी थी। जिवाना में एक व्यक्ति से बाइक लूटी थी तो बसौद के मिस्त्री से बाइक लूटी थी। अन्य घटनाओं के बारे में गिरोह के दूसरे बदमाशों के पकड़े जाने पर खुलासा होगा।