बस्ती| उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 55 साल के भाजपा नेता का दिल अचानक से जवान हो गया और बार बालाओं से ‘राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के’ जैसे अश्लील गानों पर डांस करने की डिमांड करने लगे।

दरअसल, जन्मदिन समारोह का आयोजन सदर तहसील के पिपरपाती गांव में किया गया था। आयोजकों को पता था कि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का दिल 55 की उम्र में भी जवान है। नेता जी की पसंद को देखते हुए आयोजकों ने खास इंतजाम किया था। उन्होंने अपने हिसाब से बार बालाओं को ठुमके लगवाए।


वहीं, भाजपा नेता का यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। सोशल मीडिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मणिपुर में सरेआम चीरहरण हुआ है और बीजेपी को सबक सीखने के बजाय नेता बार बालाओं से ठुमके लगवा रहे हैं. बीजेपी नेता का बार बालाओं से ठुमके लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।