मेरठ। एसएसपी अजय साहनी ने दौराला मंडल अध्यक्ष से अभद्रता कर कपड़े फाड़ने के मामले में कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।
कंकरखेड़ा पुलिस ने बीती 11 नवंबर को प्लॉट के विवाद में बटजेवरा गांव निवासी सोनू को हिरासत में लिया था। इसकी जानकारी पाकर दौराला मंडल अध्यक्ष रवि बटजेवरा उसे छुड़ाने कंकरखेड़ा थाने पहुंचे थे। वहां उनकी इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र प्रसाद से कहासुनी हो गई। नरेंद्र प्रसाद ने रवि बटजेवरा से अभद्रता की। इस पर उन्होंने जिलाध्यक्ष अनुज राठी से उनकी फोन पर वार्ता कराई, परंतु इंस्पेक्टर ने जिलाध्यक्ष से भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। जिस पर भाजपा नेता भड़क गए। पुलिसकर्मियों एवं भाजपा नेताओं में मारपीट हो गई। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद ने भाजपा नेता के कपड़े फाड़ दिए। इससे गुस्साए भाजपा नेताओं ने सरधना विधायक संगीत सोम को मामले से अवगत कराया। इस पर विधायक ने एसएसपी से वार्ता की। इस पर कप्तान ने मामले की जांच कराई। इसमें क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद दोषी पाए गए। जिस पर एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। रवि बटजेवरा का कहना है कि पुलिस सोनू को हिरासत में लेकर दबाव बनाना चाहती थी। सच्चाई को दबाने के लिए भाजपा नेताओं से अभद्रता की गई।
दीवाली के पटाखों ने भाजपा सांसद के घर में मचाया कोहराम, आठ साल की पौती की मौत https://t.co/TDuUaKbWNU
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 17, 2020