कंकरखेड़ा। ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष नीरज जाटोली की मां अनूप कौर (70) की मौत हो गई। अनूप कौर सोमवार सुबह मवाना स्थित मंदिर में अन्य महिलाओं के साथ जा रही थीं। इसी दौरान श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज के सामने चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ।
हाईवे स्थित जाटोली गांव निवासी भाजपा नेता नीरज जाटोली ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी मां अनूप कौर गांव की 15 से अधिक महिलाओं के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मवाना भद्रकाली मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए जा रही थीं। इस दौरान पावलीखास रोड से भी कुछ महिलाओं को लेना था। वेंकटेश्वर कॉलेज के सामने चालक ने ब्रेकर देखकर अचानक से ब्रेक लगा दिए।
इससे अनूप कौर ट्राॅली से उछलकर सड़क पर जा गिरीं। सड़क पर सिर लगने से अनूप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने गंभीर हालत बताते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा नेता को सांत्वना दी। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं मिली है। परिजन शिकायत देंगे, तो जांच की जाएगी।