बागपत। बड़ौत के गांव ईदरीशपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें पांच महिलाओं समेत 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सीएचसी पर भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। ईदरीशपुर में यूनस पुत्र मोहम्मद व इकबाल पुत्र अब्बास के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई।
इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। मारपीट में एक पक्ष से यूनुस पुत्र मोहम्मद, साजिद, माजिद पुत्रगण यूनुस, रहनुमा पुत्री सराफत, हीना पुत्री यूनुस, अरमान पुत्र सराफत व खेरुन पत्नी सराफत घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से इकबाल पुत्र अब्बास, फरमान, कुर्बान, मूसा पुत्रगण इकबाल, सहनाज पत्नी इकबाल, यूसुफ पुत्र अकबर, राबिया पुत्री इकबाल व मंजूर पुत्र अब्बास घायल हुए हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। क्राइम इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है, जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था।