मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत में मंगलवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इससे पहले सोमवार की शाम को भी इनके बीच कहासुनी हुई थी।

बता दें कि फुलत गांव में संजय पुत्र अमर सिंह एवं राहुल पुत्र पप्पू के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। इस दौरान राहुल एवं निखिल उर्फ बिट्टू पुत्र पप्पू ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली संजय (38 वर्ष) पुत्र अमर सिंह के चेहरे पर लगी। इसके अलावा वहीं खड़े उसके भाई सुभाष, भतीजे राहुल उर्फ पिंकू पुत्र मुनेश, सूर्या पुत्र सुभाष एवं राधा पुत्री सुभाष भी बलकटी लगने से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद आरोपी घरों पर ताले लगाकर फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं संजय को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर किया है। बताया गया कि एसडीएस ग्लोबल अस्पताल मोदीपुरम में घायल संजय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम, इंस्पेक्टर रतनपुरी विंध्याचल तिवारी, इंस्पेक्टर शाहपुर संजीव कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक संजय के भाई मुनेश की ओर से दो महिलाओं सहित दर्जनभर लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।