शहर के सरशादी लाल समूह की अपर दोआब शुगर मिल ने वर्ष 2022-23 के पेराई सत्र के लिए बायलर पूजन कर अग्नि प्रज्वलित की। इस दौरान हवन पूजन व संकीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें शुगर मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने आहुति प्रदान कर धर्मलाभ उठाया।

सोमवार को अपर दोबार शुगर मिल फैक्ट्री में सवेरे बायलर पूजन किया गया। इससे पूर्व विधि विधान से हवन पूजन किया गया, जिसमें शुगर मिल के यूनिट हेड प्रदीव सालर, जीएम केन सुशील खोकर, जीएस इंजीनियरिंग अनिल गुप्ता, जीएम प्रोडेक्शन पंकज अग्रवाल, एजीएम केपी सरोहा, एजीएम दीपक राणा ने संयुक्त रूप से आहुति प्रदान कर भगवान से प्रार्थना की। इसके बाद संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें शुगर मिल कर्मचारियों द्वारा मां दुर्गा, भगवान श्रीराम, व भगवान शंकर का गुणगान किया गया। एजीएम दीपक राणा ने बताया कि बाॅयलर पूजन के बाद इागामी 28 अक्टूबर को शुगर मिल चलने की संभावना है। इस दौरान सैकडों की संख्या में शुगर मिल कर्मचारी मौजूद रहे।