हिसार जिले के गांव पुट्टी सैमन में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. जिसमें यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे बहन के परिवार को भाई ने 25 बैग यूरिया खाद देकर भात भर दिया.
महज 25 बैग यूरिया के दिए ही नहीं बल्कि उस बही में भी लिखवाए जिसमें भात में दिए जाने वाले शगुन के बारे में जानकारी दर्ज करवाई जाती है. बीरेंद्र लाठर ने बताया उनकी बहन की शादी हिसार के पूठी सामन गांव में हुई है. बहन को एक महीने से खाद नहीं मिल रही थी. जिसके चलते फसल खराब हो रही थी.
इसी दौरान बहन की लड़की की शादी भी थी. इसलिए शगुन में 25 कट्टे यूरिया खाद के देने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि गांव में अलग-अलग किसानों से 25 कट्टे इकट्ठे किए.
एक कट्टे को अन्य किसानों से 270 रुपये में खरीदा गया. बीरेंद्र लाठर ने कहा कि भात भरने के बाद सारा दिन पूरे गांव में इसी बात की चर्चा चलती रही.
वहीं लोगों ने कहा कि भात में ऐसा तोहफा कभी कभार ही मिलता है. सरकार भी अगर प्रदेशवासियों की चिंता करे तो किसान आत्महत्या करने के बारे में नहीं सोचेगा. सरकार समय पर किसान को खाद व बीज उपलब्ध करवाए.