मुज़फ्फरनगर /शामली : शामली की रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ मुजफ्फरनगर में हुई दरिंदगी का मामला सामने आया है। शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ तीन अलग-अलग लोगों ने दुष्कर्म किया। पहले दो आरोपियों ने छात्रा को उसकी सहेली के साथ मेरठ-करनाल हाईवे से बाइक पर बैठाकर अपहरण किया।
आरोपी अंशुल और विकास छात्रा को मुजफ्फरनगर ले गए, जहां उन्होंने करीब 3 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद एक और व्यक्ति ने मदद का झांसा देकर पीड़िता को होटल में ले जाकर नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, सिसौली के रहने वाले एक आरोपी के परिजन पीड़िता के परिवार को धमकियां दे रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामसेवक का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।