बागपत। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को लेकर पत्ते खोलने शुरू कर दिए है। रालोद-भाजपा गठबंधन से जाट बिरादरी के डाॅ. राजकुमार सांगवान को मैदान में उतारे जाने के बाद बसपा ने गुर्जर कार्ड खेल दिया है। पार्टी ने घिटौरा गांव के गुर्जर बिरादरी के प्रवीण बैंसला को प्रत्याशी बनाया है। इससे रालोद-भाजपा गठबंधन के लिए चुनौती बढ़ सकती है।
एनडीए गठबंधन में बागपत सीट को रालोद के खाते में दिया गया है और यहां से डाॅ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद से सभी सपा-कांग्रेस गठबंधन व बसपा के प्रत्याशी का इंतजार कर रहे थे। अब चुनाव की घोषणा होते ही बसपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। जिस तरह की उम्मीद जताई जा रही थी, उसके अनुसार गुर्जर बिरादरी के प्रवीण बैंसला को उतारा गया है।
घिटौरा गांव के रहने वाले प्रवीण वर्ष 2015 मेंं दिल्ली में रोहताश नगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। वह हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। यहां बसपा के प्रदर्शन की बात करें तो 2019 में रालोद-सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था और प्रत्याशी चौधरी जयंत सिंह करीब बीस हजार वोटों से पिछड़ गए थे। वर्ष 2014 के चुनाव में बसपा से गुर्जर प्रशांत चौधरी को 1,41,743 वोट मिले थे। बागपत लोकसभा सीट पर मायावती ने गुर्जर कार्ड खेलकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। बागपत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह की कर्मभूमि रही है।
इसलिए जयंत ने चौधरी परिवार के भरोसेेमंद प्रत्याशी डाॅ. राजकुमार सांगवान पर दांव लगाया है। यहां अभी तक यह माना जा रहा था कि अगर किसी पार्टी से गुर्जर प्रत्याशी मैदान में नहीं आता है तो उसका लाभ रालोद-भाजपा गठबंधन को मिल सकता है। क्योंकि पिछले कई चुनावों से सबसे ज्यादा गुर्जर वोटर भाजपा के पाले में गया है। मगर अब बसपा के गुर्जर प्रत्याशी उतारने से रालोद-भाजपा के लिए चुनौती बढ़ सकती है। वहीं सपा-कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा अभी बाकी है, जिसके बाद तस्वीर काफी साफ होगी।
बसपा के जिलाध्यक्ष विक्रम भाटी ने बताया कि प्रवीण बैंसला को बागपत सीट से प्रत्याशी बना दिया गया है। इसकी अधिकारिक घोषणा दो दिन में बागपत में कार्यक्रम करके की जाएगी। इसमें बसपा के पउप्र के प्रभारी शमशुद्दीन, मेरठ मंडल के प्रभारी राजकुमार गौतम, कुलदीप जाटव, सतपाल पेपला, जिला प्रभारी मोहित आनंद व अन्य रहेंगे।