नई दिल्ली। पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है। प्यार के साथ-साथ तकरार भी इनके रिश्ते को मजबूत बनाता है। बिजी लाइफ होने के कारण पति-पत्नी दोनों को एक-दूसरे से शिकायत रहती है कि उनका पार्टनर उन पर ध्यान नहीं देते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि यहीं शिकायतें बड़े झगड़े का कारण बन जाती हैं। लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। अगर आपके भी पति या पत्नी आपसे नाराज हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें इस करवाचौथ पर अपने प्यार को मना लें।
अपने सबसे जरूरी रिश्ते में आदर-सम्मान पाना हर किसी को अच्छा लगता है। इसलिए हर्ट करने की बजाय एक-दूसरे का सम्मान करें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और झगड़े की नौबत नहीं आएगी।
आजकल हर पति-पत्नी वर्किंग होते हैं। महिलाओं को ऑफिस के साथ-साथ घर के कामों को भी करना पड़ता है। ऐसे में पतियों का फर्ज बनता है कि वे भी घर के कामों में मदद करें। इससे आपकी पत्नी भी खुश रहेगी और किसी एक पर ज्यादा काम का बोझ नहीं होगा। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।
अक्सर कपल एक-दूसरे के पसंद-नापसंद का ख्याल रखना भूल जाते हैं। आप एक-दूसरे से इस बारे में खुलकर बात करें। एक्सपर्ट के अनुसार ऐसा करने से रिश्ते में प्यार बढ़ता है। कई बार ऐसा होता है कि आपका पार्टनर किसी परेशानी से गुजर रहा होता है लेकिन वो आपसे शेयर नहीं करता है। आप अपने पार्टनर से अपनी समस्या के बारे में भी बता सकते हैं। हो सकता है कि वो आपको कोई बेहतर सलाह दें। ये करने से पति-पत्नी के बीच विश्वास बढ़ता है।
इस रिश्ते में समय-समय पर प्यार का इजहार करना बेहद जरूरी होता है। इससे आपका प्यार जवां रहता है। आप अपने पति या पत्नि को त्यौहार के दौरान भी स्पेशल फील करा सकते हैं। हर त्यौहार में उन्हें गिफ्ट जरूर दें और कहीं बाहर घूमने जायें। इससे आपके रिश्ते में प्यार की मिठास बरकरार रहेगी।