मुजफ्फरनगर। कर्ज का बोझ उतारने के लिए मुजफ्फरनगर में एक ट्रांसपोर्ट मालिक के मुंशी ने अपने साथ 90 हजार रुपये की लूट की झूठी कहानी गढ दी। जांच में पुलिस ने मुंशी का झूठ पकड लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शेरनगर निवासी मोनिश ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि वह बाइक पर मखियाली-बिलासपुर मार्ग पर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उससे 90 हजार रुपये लूट लिए। डायल 112 टीम के साथ मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
मोनिश ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टनगर में ट्रासंपोर्टर मोनू के यहां मुंशी है। बुधवार को उसके पास बिल्टी के 90 हजार रुपये आए थे। यहीं रुपये उससे लूटे गए है। मंडी कोतवाली पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने उससे सवाल जवाब किया तो मोनिश का झूठ पकड़ा गया।
उसने पुलिस को बताया कि उसने कूकड़ा निवासी सोनू से रुपये उधार लिए थे। उसने 90 हजार रुपये सोनू का कर्ज उतार कर लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस का कहना है कि अभी मोनिश से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों को जानकारी दे दी है। अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।