लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून 2021 में पास हो चुका था पर चुनाव के ठीक पहले उस समय लागू किया गया जब सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस पर जवाब देना चाहिए।
सपा के पूर्व एमएलसी व राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के संस्थापक स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए जल्दबाजी में नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भाजपा ने जो ईमानदारी का चोला पहन रखा था वो उतर गया है। भाजपा को इस पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने इसे एक चुनावी घोटाला करार दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सीएए कानून 2021 में पास हो गया था पर इसे चुनाव के पहले अब लागू किया गया जब सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर सख्त टिप्पणी की है। वो जवाबदेही से बच नहीं सकते उन्हें इसका जवाब देना होगा।