नई दिल्ली. हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका खुद का घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए अक्सर मिडिल क्लास के लोग लोन का सहारा लेते हैं. आप जब भी किसी बैंक, NBFC या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए एप्लीकेशन देते हैं तो आपको इसके साथ आपने आईटीआर का ब्योरा भी देना होता है. ऐसे में मन में अक्सर यह सवाल आता है कि जो लोग आईटीआर फाइल नहीं करते हैं क्या वह होम लोन पा सकते हैं. इस सवाल का जवाब है कि हां आप बिना आईटीआर फाइल करें भी होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. देश में कई ऐसे नौकरीपेशा व्यक्ति या छोटी बिजनेस करने वाले लोग हैं जिनकी सैलरी टैक्स स्लैब में नहीं आती है. ऐसे में वह इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं.

इस कारण कई बार इन लोगों को लोन लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है. नियमों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की सैलरी इनकम टैक्स स्लैब में नहीं आती है और वह आईटीआर फाइल नहीं करता है तो भी वह लोन के अप्लाई कर सकता हैं. बैंक और फाइनेंस कंपनी लोन देने से मना नहीं कर सकती है. अगर आप भी बिना आईटीआर के लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

कई बैंक और फाइनेंस कंपनी देती है लोन
आपको बता दें कि देश की कई फाइनेंस कंपनी और बैंक लोगों को बिना आईटीआर के भी लोन देते हैं. इसमें देश के कई बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक शामिल हैं जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि. इसके अलावा कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनी जैसे हीरो हाउसिंग फाइनेंस, आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस आदि जैसे कई कंपनियां भी बिना आईटीआर के होम लोन की सुविधा देती है. लोन की सुविधा कई सेल्फ-एम्प्लॉइड लोगों के साथ-साथ सैलरीड लोगों को भी मिलती है जिनकी कमाई या सैलरी टैक्सेबल इनकम से कम है.

आपको बता दें कि जो लोग आईटीआर फाइल नहीं करते हैं वह डायरेक्ट बैंक या बिक्री एजेंट के जरिए बैंक में लोग एप्लीकेशन दे सकते हैं. इसके साथ ही आपको कई तरह के और डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ेंगे. इसके अलावा बैंक ग्राहकों के बैंक डिटेल्स की भी मांग कर सकता है जिसमें आपकी सैलरी या इनकम जमा होती है. इसके बाद आपकी सैलरी और इनकम के अनुसार ही आपको अप्रूव करने की राशि तय की जाती है.