
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. उन्होंने टीम में आते ही एक बड़ा फैसला लिया है. रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच के एक फ्लॉप खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है.
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच की प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला था. लेकिन ईशान किशन इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और सस्ते में पवेलियन लौट गए. दूसरे वनडे मैच में रोहित की वापसी होते ही ईशान किशन को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
ईशान किशन ने पहले वनडे में सिर्फ 8 गेंदों का ही सामना किया और 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. वहीं, दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच से ब्रेक लिया था. कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे से दूरी बनाई थी.
पहले वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया. भारत ने आस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया था. इसके जवाब में भारत की शुरूआत भी बेहद खराब रही. इसके बाद राहुल (नाबाद 75) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 45) ने छठे विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन तक पहुंचाया था.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
धमाकेदार ख़बरें
