
जलीलपुर में मंगलवार को कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे बाइक सवार कफिल खान निवासी चांदपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गंभीर हालत देखते हुए घायल को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी। टक्कर मारने वाली गाड़ी एक स्कूल की कार बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया, जिसपर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
धमाकेदार ख़बरें
