मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाने के गांधी कॉलोनी में एक अनियंत्रित कार ने बच्ची को टक्कर मार दी टक्कर मारने की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से हादसे के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो जाता है। इस हादसे में बच्ची घायल हो गई है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।