मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित होटल के संचालक को रविवार रात गोली मारने के मामले में मुकदमा तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया है। पुलिस की जांच में लेनदेन विवाद सामने आया है।
खतौली के गांव शाहपुर निवासी अंकित नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित ओम शिवा टूरिस्ट ढाबे में रात में मैनेजर का काम संभालता है। यह ढाबा पचैंडा बाईपास निवासी सचिन शर्मा का है। सचिन शर्मा को रविवार रात लगभग आठ बजे होटल के पीछे कुछ लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। उसे होटल कर्मचारी कृष्णपाल ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
इस मामले में मैनेजर अंकित ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि रात में होटल मालिक होटल के पीछे टहलने गए थे तभी अंकित विहार निवासी मनोज, कृष्णपुरी निवासी उसका रिश्तेदार अकशांत व साथी बागोवाली निवासी मुस्तफा वहां आए और उन्होंने सचिन शर्मा पर फायर किया। गोली लगने से सचिन शर्मा घायल हो गए।
उधर, कोतवाली पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला पांच लाख के लेनदेन का सामने आ रहा है। हमलावर मनोज के घायल सचिन पर पांच लाख रुपये फर्नीचर के बकाया थे। इस बिंदु सहित कई बिंदुओं पर जांच व कार्रवाई की जा रही है। जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।