नई दिल्ली। भारत में कड़ाके की ठंड शुरु हो चुकी है. ऐसे में बहुत से लोग अपने घरों में पानी गर्म करने के लिए गीज़र का इस्तेमाल करते हैं.

जान लें ये जरूरी बात
आपको एक जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसा ना करने की वजह से आपका गीज़र खराब हो सकता है या फिर उसें ब्लास्ट भी हो सकता है.

जरूरी है सर्विसिंग
।ब् की तरह ही गीजर की सर्विसिंग बहुत ही जरूरी है. इस सर्विसिंग की मदद से गीजर की लाइफ में इजाफा कर सकते हैं और उससे बेहतर एफिसिएंसी भी मिलेगी.

कब करानी चाहिए सर्विसिंग
गीजर की सर्विसिंग आपको हर साल करानी चाहिए, बाकी यह आपके घर में आने वाली पानी की कंडिशन पर निर्भर करता है.

बेहतर होगी एफिसिएंसी
गीजर की रेगुलर सर्विसिंग कराने की वजह से उसकी एफिसिएंसी बेहतर होगी. इसके बाद गीजर इलेक्ट्रिसिटी की खपत कम करेगा और बिजली बिल भी कम आएगा.

प्रॉब्लम कर सकेंगे डिटेक्ट
गीजर की सर्विसिंग कराकर आप उसकी कमजोरी को आसानी से डिटेक्ट कर सकते हैं और समय रहते उसे दूर कर सकते हैं. इससे आपके गीजर भी ज्यादा चलेगा.

नहीं होगा ओवर हीट
गीजर में ब्लास्ट होने के बारे में आपने कई बार पढ़ा होगा. अगर आप रेगुलर सर्विसिंग कराते हैं तो आपको ओवरहीटिंग और गीजर ब्लास्ट जैसे खतरों से दूर रहेंगे.

ज्यादा चलेगा गीजर
गीजर की रेगुलर सर्विसिंग कराने के बाद उसकी लाइफ बढ़ जाती है. इससे यूजर्स को नया गीजर खरीदने में अपने रुपये खर्च नहीं करने होंगे.

पानी क्वालिटी
गीजर की रेगुलर सर्विसिंग कराने की वजह से उसमें मिट्टी मौजूद मिट्टी आदि को क्लीन किया जा सकता है. इसकी मदद से पानी की क्वालिटी बेहतर रहेगी.